पत्रकार पर फर्जी मुकदमे के मामले में एसपी ने पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर बतायी पूरी बात, एसपी ने तत्काल लिया संज्ञान में
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र जगदीशपुर निवासी पत्रकार बृजेश मिश्र के खिलाफ फर्जी प्राथमिकी सुरेरी थाना पुलिस द्वारा दर्ज करने तथा पुलिसकर्मियों पीआरबी द्वारा पत्रकार से मारपीट करने के बाबत पत्रकार संघ मड़ियाहूं इकाई के तहसील अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा को प्रार्थना पत्र दिया गया। इस मौके पर पत्रकार राजेश पाण्डेय, विपिन दुबे, राहुल सिंह, आनन्द तिवारी, कन्हैया लाल पांडेय, प्रणवेश मिश्रा, अखिलेश तिवारी, शिवम सिंह, जय सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से कहा कि पीआरबी के पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। पत्रकार के खिलाफ प्राथमिक के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि समस्या का समाधान करा दिया जाय। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पत्रकारों के साथ उत्पीड़न नहीं किया जाएगा। अगर कोई समस्या हो तो हमें अवगत करायें। साथ ही पुलिस अधीक्षक के फैसले से पत्रकारों ने खुशी जतायी।