केएल आईटीआई में छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन
मल्हनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के केएल आई.टी.आई. में आई.टी.आई. कर चुके छात्रों के लिए नि:शुल्क कैम्पस सलेक्शन का आयोजन हुआ। इस मौके पर चेन्नई से आई मदरसन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग कम्पनी ने लगभग 90 छात्रों का चयन किया। इस दौरान कालेज के प्रबंधक शिवकुमार यादव एवं प्रधानाचार्य पंकज यादव ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर अनुदेशक परविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।