शीराज—ए—हिन्द सहयोग फाउण्डेशन ने लगाया नि:शुल्क प्याऊ
जौनपुर। शीराज़ ए हिन्द सहयोग फाउंडेशन की तरफ से नि:शुल्क प्याऊ लगा जिसका शुभारम्भ नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अभियंता पवन कुमार ने फीता काटकर किया। यह प्याऊ नगर के जेसीज चौराहा, रोडवेज पर लगाया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी मो शिराज ने बताया कि गर्मी के बढ़ते तापमान से प्यास से परेशान यात्रियों के लिए नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है। पूरी गर्मी भर नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था चालू रहेगी। इस अवसर पर आर्यन सिद्दिकी, अब्दुल रब, गौरव वर्मा, राजकुमार यादव, सचिन यादव, अवनीश यादव, महबूब खान, लालचंद चौरसिया, मनोज यादव, लकी सिंह, अशियम, पंकज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।