आत्महत्या के लिये उकसाने पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बराई गांव में पिछले रविवार को वशिष्ठ नारायण चौरसिया ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब उसकी पत्नी ने दो युवकों पर आरोप लगाया कि इनके द्वारा मेरे पति को फोन करके धमकी दी जाती थी जिससे डर—सहम में उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी ने बताया कि उक्त मामले में भुअर तिवारी पुत्र विनय तिवारी निवासी फरीदाबाद एवं पीयूष सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह मुन्ना निवासी बराई के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।