पुरानी रंजिश में मनबढ़ों ने युवक को लाठी—डण्डे से पीटा, 4 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बकथरी गांव निवासी एक युवक के ऊपर उसी गांव के मनबढ़ों ने पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर दिया। और मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनय दुबे पुत्र चन्द्र प्रकाश दूबे आजाद नगर बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह बकथरी गांव के सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचे तभी पहले से ही मौजूद प्रदीप यादव 3 साथियों के साथ उन्हें रोक कर गाली-गलौज देते हुए लाठी—डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायलावस्था में विनय (30) को अस्पताल भिजवाया गया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि पुरानी रंजिश में मारपीट हुई थी। विनय द्वारा दी गई तहरीर पर बकथरी के प्रदीप यादव, गोविंद यादव, गौतम व विकास यादव के विरुद्ध धारा 352, 115 (2) 351 (2) धारा में लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।