थानाध्यक्ष बक्शा के उपर लगा न्याय न करने थप्पड़ मारने का आरोप
( पीड़ित को नहीं मिला न्याय एसपी से लगाई न्याय की गुहार)
जौनपुर,बक्शा। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी आनन्द शर्मा ने थानाध्यक्ष बक्शा को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि स्टेट के बाद भी पड़ोसी लोग खेत को जोतना चाह रहे थे उसी के सम्बन्ध उसी दिन दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया और पीड़ित से कागज़ मांगा गया।
जैसे ही पीड़ित आनन्द शर्मा ने कागज़ निकालना चाह तभी थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पीड़ित को जोर दार थप्पड़ जड़ दिया। उसके बाद पीड़ित को थाने में बंद कर शान्ति भंग में चालान कर दिया। पीड़ित ने बताया कि थप्पड़ मारने से मेरे कान का पर्दा फट गया है और विपक्षियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई।पीड़ित ने बताया कि न्याय न मिलने पर एसपी, जिलाधिकारी, एसडीएम, सहित मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाए हैं