सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एजेण्डा बिन्दुओं पर गहनतापूर्वक चर्चा हुई और जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सदस्यों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमजनमानस को जागरुक किया जाय। एआरटीओ प्रशासन ने जिलाधिकारी को जौनपुर से आजमगढ रोड, जौनपुर से सुल्तानपुर रोड, जौनपुर से मछलीशहर रोड एवं जौनपुर से वाराणसी रोड पर सड़क दुर्घटना संभावित स्थानों के बारे में अवगत कराया जिस पर उन्होंने समस्त मार्गों को एनएचएआई द्वारा ठीक करने, लिंक मार्गो पर गति अवरोधक लगाने, जगह-जगह साइनेज लगाने एवं सडक के मध्य कट वाले स्थानों पर चमकीले रिफ्लेक्टर लगाने हेतु निर्देशित किया। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश देते हुये सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों/कर्तव्यों का निर्वहन करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड जैनू राम, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड राजेंद्र कुमार, बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल, एआरटीओ (प्रशासन) एसपी सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) स्मिता वर्मा, टीआई जीडी शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक श्रीवास्तव सहित सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के समस्त सदस्य उपस्थित