डीएम ने समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश
*जौनपुर।* जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने विद्युत विभाग, सड़क निर्माण, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य विभाग जिनकी सीएम डैशबोर्ड पर ग्रेडिंग खराब थी उसकी समीक्षा की। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विवेक खन्ना को निर्देशित किया कि मुख्य बाजारों में एक्सएलपी केबल लगाने तथा जर्जर तारों को बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी जगहे चिन्हित करें जहॉ जर्जर पोल है और उसको बदलने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने दैनिक विद्युत आपूर्ति, विद्युत बिल तथा आरडीएसएस स्कीम के संदर्भ में जानकारी लेते हुये पोल की रंगाई कराने का निर्देश दिया।उपनिदेशक कृषि से बीज डीबीटी, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, नामांकित किसानों, पीएम फसल बीमा, जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनबाड़ी द्वारा संचालित कार्यक्रमों व निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र, सैम, मैम बच्चों के संदर्भ में जानकारी ली। जिलापूर्ति अधिकारी से राशन की दुकानों, राशन कार्ड, अंत्योदय योजना सहित सम्बन्धित विभाग की अधिकारियों से कन्या विवाह सहायता योजना, वृद्धा पेंशन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, सिल्ट सफाई, मत्स्य उत्पादन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से अण्डा उत्पादन, कृत्रिम गर्भाधान आदि के संदर्भ में जानकारी लेते हुए सीवीओ को निर्देशित किया कि चारागाहों में पशुओं को ससमय चारा व पेयजल मिले। समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी 75 मॉडल शॉप समय से बनाया जाय।इस प्रकार जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग की योजनाओं, ग्रेडिंग सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं के संदर्भ में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में साफ-सफाई रखे, जनहितकारी योजनाओं के प्रति गम्भीरता दिखाते हुए पात्रों एवं वंचितो का चयनकर योजनाओं का लाभ दिलाये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी.के. यादव, पीडी जयकेश त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि हिमान्शु पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।