प्लेसमेंट ड्राइव में सैकड़ों प्रशिक्षणार्थियों ने किया प्रतिभाग, 150 का हुअआ चयन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा गुरुवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कैंपस सेलेक्शन के लिये हुआ जहां विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लगभग 150 से अधिक प्रशिक्षणार्थियो का चयन किया। इस मौके पर उद्योग विकास संस्थान के जिला प्रबंधक मंगल चौहान ने बताया कि टीडी महिला महाविद्यालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न क्षेत्र की कम्पनी मिण्डा फुरुकवा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, वोन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, धूत ट्रांसमिशन, एडिको समेत आधा दर्जन कंपनी के प्रतिनिधियों ने विभिन्न जॉब पद के लिये जानकारी देते हुए साक्षात्कार लिया। प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लगभग 400 से अधिक स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया जिसमें आयोजित प्रथम चरण के ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन साक्षात्कार में 156 का चयन कंपनी प्रतिनिधियो द्वारा किया गया है। सभी चयनित प्रतिभागियों को शीघ्र ही जॉब लोकेशन बंगलोर, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगला प्लेसमेंट ड्राइव मार्च माह में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्र प्रबंधक अनुज पटेल, करिश्मा गौड़, प्लेसमेंट इंचार्ज अंजली यादव, ट्रेनर दीपांजलि, सरस्वती, ज्योति, नैंसी, शहाना, चन्दन समेत प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।