डॉ राम मनोहर लोहिया अकादमी खेमपुर यादवेश क्रिकेट मेला के सेमीफाइनल में
(नौपेड़वा)-यादवेश क्रिकेट मेला के 40वे वर्ष के संस्करण में आज का क्वार्टर फाइनल मुकाबला पिछले 2 वर्षों की चैंपियन घनश्यामपुर और डॉ राम मनोहर लोहिया अकादमी खेमपुर सुजानगंज के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर घनश्यामपुर की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी खेमपुर सुजानगंज की टीम ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। प्रियांश राठी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 रन का योगदान दिया।मिलन ने 3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी घनश्यामपुर की टीम मिलन के 65 रनों की पारी के बावजूद 122 रनों पर सिमट गई। ललित यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट झटके।आज के मुकाबले के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री नन्हकू यादव व प्यारेपुर के ग्राम प्रधान प्यारेलाल निषाद व शिक्षक भुलेश्वर यादव उपस्थित रहे। मैच का प्रसारण यूट्यूब चैनल मंगलवाणी और फेसबुक पेज नौपेड़वा बाजार पर किया गया। मैच के अंपायर मोहम्मद आतिफ और मोहम्मद अनीस रहे। मैच की कमेंट्री मंगल यादव व दीपक यादव ने किया। स्कोरर आकाश यादव कोल्डड्रिंक रहे।मैच के उपरांत आयोजक मंगल यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।