दुर्गा डाइग्नोस्टिक सेन्टर का हुआ उद्घाटन
यह सेन्टर खुलने से क्षेत्रीय लोगों को होगी काफी सुविधा: विवेक
जौनपुर। सिद्दीकपुर स्थित मेडिकल कालेज के सामने बजरंग कालोनी में दुर्गा डाइग्नोस्टिक सेन्टर का उद्घाटन रविवार को सपा नेता विवेक यादव ने फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेडिकल कालेज के सामने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दुर्गा डाइग्नोस्टिक सेन्टर खुल जाने से यहां लोगों को काफी सुविधा होगी। अब तक यहां के लोगों को कोई भी जांच कराने के लिये शहर के जाम से जुझना पड़ता था लेकिन यह सेन्टर खुल जाने से उन्हें काफी सुविधा होगी। वहीं आर्थो सर्जन डा. आलोक यादव ने कहा कि दुर्गा डाइग्नोस्टिक सेन्टर शहर के नईगंज स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर की दूसरी शाखा है। यहां पर मरीज की होने वाली सभी जरूरी जांचों की सुविधा है। ब्लड जांचों की सुविधा है। सभी प्रकार के एक्स रे की व्यवस्था है। आने वाले समय में हम और सुविधायें बढ़ायेंगे। हमारा यह प्रयास रहेगा कि मरीजों को जल्द से जल्द जांचें मिले जिससे उनका इलाज अच्छे ढंग से हो सके। इसी क्रम में रेडियो डायग्नोसिस डा. स्वाति यादव ने कहा कि हमारे यहां महिलाओं के लिये जांच की विशेष व्यवस्था है। हमारे यहां पर ज्यादातर महिला स्टाफ हैं जिससे महिलाओं को किसी भी प्रकार की जांच कराने में कोई असुविधा नहीं होगी। इस मौके पर आरपी सिंह, राहुल प्रजापति, मिथिलेश यादव, विकास यादव, बृजेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
LatestNews
अन्तर्राष्ट्रीय
अपराध
खेल जगत
जौनपुर
मनोरंजन
राजनीति
राज्य
राष्ट्रीय
वीडियो खबरें
शिक्षा जगत