सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक अवधेश शुक्ला की हुई विदाई
नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अवधेश शुक्ला की शुक्रवार को थाना परिसर में विदाई दी गई। थानाध्यक्ष बक्शा यजुवेंद्र कुमार सिंह एवं सिकरारा थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त श्रीशुक्ल को माल्यापर्ण कर शाल, श्रीमद्भागवत गीता एवं रामचरितमानस भेंट की।
इस दौरान अपने संबोधन में एसओ यजुवेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस सेवा जनता के बीच रहकर करनी होती है ऐसे में अच्छे बुरे लोगों के बीच रहना भी पड़ता है। जाने-अनजाने में गलतियां भी हो सकती है परन्तु ऐसे अधिकारियों से हमें कुछ सीखने को मिलता है जो सेवा के दौरान वरदान साबित होगा। एसओ महेश सिंह ने श्रीशुक्ल के साथ विताये कार्यकाल को याद किया।
इस दौरान उपनिरीक्षक गोपालजी तिवारी, उपनिरीक्षक करमुल्ला, एसआई अजय सिंह, विजय यादव सिपाही माधव सिंह, अखिलेश सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने माल्यापर्ण किया।