*लोगो को VIP नम्बर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार**जौनपुर।* वीआईपी मोबाइल नम्बर दिलाने के नाम पर लोगो को चुना लगाने वाले आरोपियों को एक मंदिर परिसर से गिरफ्तार किए गए है। पुलिस इनके पास से सात मोबाइल, एक लैपटॉप, 7 A T M , 13 सिम कॉर्ड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि थाना लाइनबाजार पर योगेश गौड़ ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि जौनपुर रहने वाले कुछ लोग वी0आई0पी0 मोबाइल नंबर देने के लिए फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार प्रसार कर लोगों के साथ फ्रॉड करते है। योगेश से वीआईपी नंबर दिलाने के नाम पर फोन करके पैसे भी लिये है , और पैसे की मांग कर रहे है। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/23 धारा 419,420,406,506,504 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु टीमों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लाइनबाजार पुलिस थाना से रवाना होकर रामदयालगंज पहुंची कि सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव मय टीम भी वहा आ गये। वही अपराध व अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे पुलिस टीमो द्वारा आपस मे चर्चा की जा रही थी कि मुखवीर की सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। जिसके मद्देनजर पुलिस टीम रामदयालगंज से गोमती नदी पुल क्रास करने के बाद सड़क के नीचे उतर कर मंदिर के पास पहुंचे कि कुछ व्यक्ति मंदिर के पास संदिग्ध हालात में दिखाई दिये। पुलिस टीम मंदिर के पीछे जाकर एक बारगी घेरकर दिखाई देने वाले चारों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । जिनकी तलाशी के दौरान मोबाईल 7,लैपटॉप 1, लैपटॉप चार्जर 1, कनेक्टर 2, ATM 7, चेक बुक 1, सिम 13, 4200 रु0 बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही उपरान्त जेल भेजा गया। *गिरफ्तार अभियुक्तों का विववण-* 1. किशन जायसवाल उर्फ हनुमान पुत्र दयाशंकर जायसवाल निवासी नोनारी थाना नेवढिया जनपद जौनपुर। 2.सूरज पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल निवासी रायपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर। 3.मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्नू पुत्र हलीम निवासी नोनारी थाना नेवढिया जनपद जौनपुर। 4.विनय जायसवाल पुत्र सतीश चंद्र जायसवाल निवासी जोगापुर जमालपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर।