*चार कमरों का ताला तोड़कर अस्सी हजार नगदी समेत दस लाख की चोरी**मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर।* स्थानीय थाना क्षेत्र के नारायनडीह गांव निवासी राजमणि यादव के घर बीती रात चोर सीढ़ी के रास्ते छत से कमरे में दाखिल होकर चारो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखे अस्सी हजार रुपये नगदी व स्वर्णभूषण सहित करीब दस लाख की चोरी कर लिए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब घर वाले सो कर उठे और कमरे मे गए।बताते है कि राजमणि यादव ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि हम लोग रात में भोजन करने के बाद आगे वाले बरामदे में सो गए । सीढ़ी के रास्ते पीछे से चोर कमरे घुस कर चारो कमरों का ताला तोड़कर अलमारी में रखा 80000 नगदी व संदूक में रखा 6 सोने की चैन , 4 जोड़ी झुमका,5 पीस लॉकेट , एक कनफूल,एक सेट हार ,6 पीस अगूंठी, कंगन 4 जोड़ी ,चांदी की 12 जोड़ी छागल,3 जोड़ी मंगलसूत्र ,चांदी की करधन,14 जोड़ी पायल व अन्य जेवरात चोर उठा ले गए जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए घर वालो द्वारा बताई जा रही है।राजमणि यादव के मुताबिक घर मे घुसे चोर सीढ़ी पर लगे दरवाजे को किसी तरह खोल कर आये थे ।इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया तहरीर आयी है जांच की जा रही है।