इधर पिता की रखी है अर्थी, उधर पुत्र दे रहा परीक्षा
जौनपुर।* कभी-कभी इंसान की जिंदगी में अग्नि परीक्षा देने से भी बड़ी परीक्षा देनी पड़ती है। ऐसी ही एक हृदय विदारक घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के रसूलाबाद की है। बता दें कि बीती रात सुनील साहू 50 वर्ष नामक व्यक्ति घर में दिखी छिपकली को वाइपर से बाहर फेंकने का प्रयास करने लगे कि लोहे के राड विद्युत तार से स्पर्श कर गया जिससे वह करेंट की चपेट में आगये। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका पुत्र सागर साहू जो सेंट पैट्रिक स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है, उसका शनिवार को परीक्षा थी। ऐसे में पिता की अर्थी घर में रखी गयी और वह सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने स्कूल गया। एक पुत्र की जिंदगी में इससे बड़ी परीक्षा और क्या हो सकती है? एक तरफ घर में पिता की लाश रखी हुई है और दूसरी तरफ पुत्र को अपना भविष्य संवारने के लिये परीक्षा देना पड़ा। फिलहाल इस अग्नि परीक्षा से बड़ी कोई परीक्षा कम नहीं हो सकती है।