थानाध्यक्ष ने व्यापारियों संग बैठक करके किया पैदल मार्च* जफराबाद,
जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के कजगांव बाजार व जफराबाद कस्बे में गुरुवार को थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने व्यापारियों के साथ अहम बैठक किया। यह बैठक होली पर्व सहित आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर हुई जहां श्री द्विवेदी ने लोगों से कहा कि वे होली का त्योहार आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें। किसी प्रकार की शांति भंग न होने पाये। समाज के अराजक व मनबढ़ लोगों की जानकारी पुलिस को दें। नाम गुप्त रखा जाएगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून के ऊपर नहीं है। अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर भी कार्यवाही होगी। बैठक में व्यापारी फिरोज खान, अरविन्द पटेल, अबरार शाह, कल्लू प्रधान, धीरज सिंह, ओम प्रकाश प्रजापति, मो. शमीम अंसारी, मानवेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार जफराबाद कस्बे में पुलिस ने पैदल मार्च करके लोगों को आश्वस्त किया कि लोग बेफिक्र होकर त्योहार मनायें। कहीं भी अराजक तत्व बख्शे नहीं जायेंगे। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी के साथ चौकी प्रभारी आशीष पाण्डेय, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, राजेश सिंह सेंगर सहित