उद्योग व्यापार मण्डल व यातायात विभाग ने किया जागरूकता कार्यक्रम
यातायात नियमों का पालन कर दूसरों से भी करायें व्यापारी बंधुः श्रवण जायसवाल
प्रभाव से नहीं, बल्कि स्वभाव से लायेंगे बदलावः जीडी शुक्ला
जौनपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर एवं यातायात विभाग जौनपुर ने संयुक्त रूप से यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन शीतला चौकियां धाम में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि हम सभी व्यापारियों को यह शपथ लेना है कि हम सभी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी करायें। अपने बच्चों को कदापि ऐसे वाहन न दें जिससे दुर्घटना होने के आसार हों और हम सभी सुरक्षित रूप से वाहन का संचालन कर सकें। वहीं यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा कि हम सभी इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रम करके शहर के आम व खास के दिल-दिमाग में यातायात नियमों को प्रभाव में नहीं, बल्कि स्वभाव से जागरूक करना चाहते हैं। वहीं नगर अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू व जिला उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी व्यापारियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास स्वयं करना होगा एवं यातायात नियमों का पालन करते हुये सुगम व सुरक्षित, सरल बनाये रखने के लिये छोटे-छोटे प्रयास नित्य दिन करने होंगे। चौकियां व्यापार मण्डल के अध्यक्ष नितेश साहू ने आये हुये सभी आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर टीएसआई षिवबदन यादव, दयाराम वैश्य, संजय श्रीवास्तव, नन्द किशोर सैनी, परमेश माली, रजनीश सैनी, विकास मोदनवाल, कमालुद्दीन अंसारी, सुशील गुप्ता, जितेन्द्र यादव पिण्टू, रामचन्दर कश्यप, भोला यादव, कन्हैया यादव सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।