• Mon. Dec 23rd, 2024

रामचरित मानस विवाद पर मुश्किल में फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रयागराज में विहिप ने सिविल लाइंस थाने में दी तहरीर

Share

रामचरित मानस विवाद पर मुश्किल में फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रयागराज में विहिप ने सिविल लाइंस थाने में दी तहरीर

*#प्रयागराज : #समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर विवादित बयान देते हुए पुस्तक को बैन करने की मांग करने के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है।#विहिप काशी प्रांत के विधि प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक अरविंद कुमार मिश्र और महानगर संयोजक राकेश कुमार सिंह ने तहरीर में मौर्य पर अपने बयान के जरिए साजिशन सनातन समाज में वर्ग संघर्ष और विघटन पैदा करने का आरोप लगाया। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पूर्व

मंत्री द्वारा श्री रामचरितमानस पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कुछ विघटनकारी तत्वों ने साजिशन धार्मिक ग्रंथ की प्रतियों का अपमान किया। उन्होंने आरोप लगाया की इस घटना ने भारतीय समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। बता दें कि सपा नेता ने कहा था, ”रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों में जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर यदि समाज के किसी वर्ग का अपमान हुआ है तो वह निश्चित रूप से धर्म नहीं है।यह ‘अधर्म’ है, जो न केवल #बीजेपी बल्कि संतों को भी हमले के लिए आमंत्रित कर रहा है।” आगे उन्होंने कहा था, ”रामचरित मानस की कुछ पंक्तियों में जातियों के नामों का उल्लेख है जो इन जातियों के लाखों लोगों की भावनाओं को आहत करती हैं।” उन्होंने पुस्तक को बैन करने की भी मांग की थी।

सूरज जायसवाल

स्टेट इंडिया न्यूज़ चैनल भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । आज तक न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। स्टेट इंडिया न्यूज़ चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें Websi state India news channel समाचार वेबपोर्टल है जो जौनपुर व नवीनतम शीर्ष समाचारों , खेल,व्यवसाय,मनोरंजन,राजनीति और कई अन्य कवरेज प्रदान करता है। यह चैनल मुख्य रूप से जौनपुर तथा भारत के विभिन्न हिस्सों से नवीनतम समाचारों का विस्तृत विवरण प्रदान करता है। Mera name Suraj Jaiswal hai, mai vedio janta ki shewa .aur news aap sab Tak pahuchane ka kam karta hu, aap sabka pyar aur bharosha chahiye, State. Uttar Pradesh Distic.jaunpur Village.nauperwa bazar Pin.222109 https://stateindianews.com/ stateindianews@gmail.com https://www.youtube.com/@stateIndianewschannel मोबाइल 9967830838

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *