पत्रकार की पत्नी का निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर
जौनपुर। नगर के ईशापुर मोहल्ले के निवासी पत्रकार मनीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिमा श्रीवास्तव 42 वर्ष का बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दरम्यान निधन हो गया। प्रतिमा पिछले एक पखवाड़े से गम्भीर रूप से बीमार चल रही थीं, उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था। यह मनहूस खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अंतिम संस्कार आज रात करीब दस बजे रामघाट पर किया जायेगा।