नारायणा आईआईटी-जेईई, नीट एकेडमी ने अपने वाराणसी सेंटर पर एनसेट स्कॉलरशिप टेस्ट की किया शुरुआत
आईआईटी-जेईई, नीट फाउंडेशन में अग्रणी संस्थान नारायणा कोचिंग इंस्टिट्यूट ने अपने दुर्गाकुंड,
वाराणसी सेंटर पर एनसेट स्कॉलरशिप की शुरुआत की। वाराणसी सेंटर के शाखा प्रबंधक श्री सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से लगातार ये स्कॉलरशिप टेस्ट नारायणा कराता आ रहा है। जिसमें पूरे भारतवर्ष से लाखों बच्चे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस प्रतियोगिता के द्वारा अच्छे बच्चों को नगद पुरस्कार और 100% तक की पढ़ाई में स्कॉलरशिप दिलाई जाती है। श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने के लिए नारायणा की ऑफिशियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन या नारायणा के निकटतम ब्रांच में इस परीक्षा का फार्म लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एनसेट की परीक्षा की तिथि 1 अक्टूबर, 15 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को रखी गई है। इस कार्यक्रम पर समूह से जुड़े सभी सदस्य, बच्चे उनके माता-पिता और अध्यापक गण मौजूद थे।