वाराणसी की नेहा मिसेज यूपी एवं जौनपुर की शैली मिस यूपी क्वीन बनीं
दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिये संचालक को दिये गये 1 लाख रूपये
जौनपुर। नगर के एक होटल में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मिस एंड मिसेज क्वीन सीजन—3 का आयोजन हुआ जिसका मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों के लिये चैरिटी शो एवं प्रदेश की बेटियों के लिए प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने विजेताओं के सिर पर ताज पहनाते हुये उन्हें ट्रॉफी भी दिया।
वहीं संस्था द्वारा कलेक्शन करके 100000 रूपये का चेक दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु उनके संचालक राजेश कुमार को दिया गया। प्रतियोगिता 3 चरण में हुआ। पहला इंडियन राउंड, दूसरा टैलेंट राउंड एवं तीसरा वेस्टर्न राउंड रहा। सभी राउंड में सारे प्रतिभागियों को पीछे करते हुए शैली मिश्रा ने मिस यूपी और नेहा सिंह ने मिसेज यूपी क्वीन के खिताब को अपने नाम किया।
पूरे यूपी से सेलेक्ट होकर 15 मिस एवं 10 मिसेज ने प्रतिभाग किया था। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल के रूप में एकता सिंह, मिसेज एशिया एकता तिवारी, मिसेस इंडिया सोनल श्रीवास्तव, मिसेज यूपी 2023 खुशबू प्रजापति रहीं। टाइटल अवार्ड में आजमगढ़ की आयुषी गुप्ता मिस पूर्वांचल रहीं तो पूजा सैनी मिसेज पूर्वांचल रहीं।
कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशी पांडेय एवं सलमान शेख ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों का आभार आयोजक मिनाज शेख एवं सलमान शेख ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि स्नेहा उल्लाल ने कहा कि जौनपुर के बारे में जितना सुना था, उससे अलग निकला। अपने जीवन में पहली बार जौनपुर आई हूं। मुझे बड़ा अच्छा लग रहा है। नयी प्रतिभाओं को ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई ऊर्जा और हौसला मिलता है। इस अवसर पर डॉ विवेक श्रीवास्तव, डा. अजीत कपूर, डॉ तेज सिंह, अमित गुप्ता, प्रीति श्रीवास्तव, हर्षवर्धन रघुवंशी, डॉ क्षितिज शर्मा, कोरियोग्राफर सागर शान, डॉ रंजना सिंह, सरला महेश्वरी, उर्वशी सिंह, बिट्टू दीदी, लक्ष्य गुप्ता, राहुल शेख, डॉ संदीप पांडेय, ईशान मिश्रा, तस्नीम फातिमा, वासू अग्रहरि, राजेश कुमार, नेहा सिंह, श्रीकांत महेश्वरी, हसनैन कमर दीपू, दीपक श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, देवेंद्र खरे, अजीत गिरी, जावेद अहमद, राज सैनी, दीपक सिंह, अजय सिंह, आदिल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।