एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ किया बैंक का निरीक्षण
नौपेडवा,जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नौपेडवा व भारतीय स्टेट बैंक की शाखा नौपेडवा का भारी पुलिस फोर्स के साथ निरीक्षण किया। । सीसी कैमरा को भी चेक किया गया। एसपी व बक्शा थाना अध्यक्ष साथ बैंक को चैकिंग किए ,एसपी ने बैंक में तैनात गार्ड के बारे में भी जानकारी ली। गार्ड से पूछा कि आप कब से रह रहो गार्ड ने सर जी 9 वर्ष से रह रहा हूं एसपी ने पूछा कभी किसी को पकड़े हो गार्ड ने हा एसपी ने चेक किए अलार्म, आगंतुक रजिस्टर व अन्य उपकरण को भी किया गया। बैंक परिसर से एसपी पैदल ही फोर्स के साथ निकल पड़े। और पूरे नौपेडवा बाजार क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण किया। आम लोगों में सुरक्षा का भाव जागृत किया। साथ में बक्शा थाना अध्यक्ष मनोज सिंह पुलिस फोर्स उपस्थित थे