भारत सरकार से मान्यताप्राप्त समाचार पत्र है, दि ग्राम टुडे अफवाह फैलाने वाले सावधान, होगी कानूनी कार्रवाई
देहरादून। हिन्दी दैनिक दि ग्राम टुडे के सम्बन्ध में कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रुप से अफवाह फैला कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है । जो सरासर झूठ पर आधारित है। दि ग्राम टुडे हिन्दी दैनिक भारत सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के समाचार पत्रों के रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत आ एन आई से पंजीकृत है जिसका टाइटल कोड UTTHIN05218 तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर UTTHIN/2018/76731 है। जिसका सालाना विवरण नियमित रुप से आर एन आई के नियमानुसार फाइल हो रहा है। अत: दि ग्राम टुडे के खिलाफ अफवाह फैलाकर उसे अनावश्यक रूप से बदनाम करना कानूनी रुप से गलत है। ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ दि ग्राम टुडे अपने न्यायिक क्षेत्र में वाद दायर करने के लिए बाध्य होगा।