जनपद के नए डीएम ने शीतला चौकियां धाम पहुंचकर टेका मत्था
जौनपुर। जिले के नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड ने शुक्रवार दोपहर शीतला चौकियां धाम पहुंचकर मां शीतला के चरणों में मत्था टेका। जनपद का कार्य भार ग्रहण करने से पूर्व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड पूर्वांचल में आस्था का केंद्र शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम पहुंचे। जहां मन्दिर ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पुरोहित महंत विनय त्रिपाठी, आनन्द त्रिपाठी, संजय माली ने विधि विधान से मां शीतला का दर्शन पूजन कराने के पश्चात मां शीतला माता रानी जी का स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मां के दर्शन के पश्चात् जिलाधिकारी मंदिर सरोवर के पीछे स्थित काल भैरव मंदिर व हनुमान मंदिर में दर्शन दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन करने के उपरांत जिला अधिकारी ने कहा कि मां के दरबार में आने का सौभाग्य मिला जल्द ही पूरे परिवार के साथ दर्शन पूजन करूगा। इस मौके पर नवागत जिलाधिकारी के साथ सीडीओ सीलम साई तेजा, एसडीएम सदर ऋषभ देहराज पुंडीर, ईओ नगर पालिका पवन कुमार, व जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, गुड्डू, त्रिपाठी शीतला चौकियां चौकी प्रभारी अखिलेश तिवारी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।